A Delhi court on Wednesday acquitted journalist Priya Ramani in the criminal defamation case filed by former Union minister MJ Akbar. Ramani had accused Akbar of sexualmisconduct in the wake of the #MeToo movement in 2018. The court said it is shameful that crimes against women are taking place in a country where mega epics like Mahabharata and Ramayana were written about respecting them.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की ओर से प्रिया रमानी के खिलाफ दायर मानहानि केस को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि महिला को दशकों के बाद भी अपनी शिकायत रखने का अधिकार है. इसके साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि केस में प्रिया रमानी को बरी कर दिया है. पिछले हफ़्ते अकबर की ओर से दाखिल किए गए मानहानि के मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई थी और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
#MJAkbar #PriyaRamani #DefamationCase #OneindiaHindi